जामताड़ा : प्राकृतिक आपदा व अग्निपीडि़तों के मुआवजा भुगतान करने की स्वीकृति डीसी डॉ शांतनु अग्रहरि ने दे दी है. इसके तहत कुल 219100 रुपये कर भुगतान किया जायेगा. साथ ही फतेहपुर, नाला व कुंडहित प्रखंड के 45 लोगों को इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि साल 2014 में फतेहपुर में अतिवृष्ठि से कई लोगों के घरों को नुकसान हुआ था. इसकी जांच का प्रतिवेदन फतेहपुर अंचल अधिकारी ने सौंपा था.
काफी दिनों से मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ था. कुंडहित प्रखंड में भी कई घर क्षतिग्रस्त हुआ था. इसमें प्रत्येक लाभुक को 1900 रुपये के हिसाब से मुआवजा दिया जायेगा. इसके अलावा अग्नि पीडि़तों को भी मुआवजा देने की स्वीकृति दी गयी है. इसमें नाला प्रखंड के तीन लाभुक हैं. इसके अलावा जामताड़ा प्रखंड के भी दो लोगों को मुआवजा का भुगतान किया जायेगा.
कुंडहित प्रखंड के लाभुक भंगाडीह निवासी कालो बाउरी, मोनी लाल माजी, विशाखा बाउरी, विश्वनाथ मंडल, गौतम माजी, साधना मंडल, सुशील कुमार दत्त, उमापद मंडल, उज्वल गोराई, सुरेंद्र कर्मकार, रविकर्मकार, सुनील डोम, सुजय रजक, गुड़िया रजक, दीपाली चौधरी, राजू चौधरी, यमुना बाउरी, पातह बाउरी, शिवदास मंडल, सविता बाउरी बुड़ारडीह निवासी महांत राय, विजय पुर निवासी समीरण घोष, हरियालमाटी निवासी पवित्र पाल आदि हैं. फतेहपुर के लाभुक मोहनाबांक की मीना देवी, अर्जुन महतो, निरेन मिर्धा, दुधानी की अलेखा खातून, रहीमा बीवी, खैरबनी की जैलन बीवी, माटा सोरेन, अयुब अंसारी, लाल मोहम्मद, शायरा बीवी, फनी कोल लुड़का का जयधन मुर्मू, उत्तम किस्कू आदि है. नाला प्रखंड के पांचमोहाली का हेमंत मुर्मू, नुन लाल मुर्मू, सुधु मुनी मुर्मू आदि हैं. जामताड़ प्रखंड के रघुनाथ पुर चुंडा हांसदा, लादना सुखला मुर्मू व कुंडहित प्रखंड के रसूनपुर के मधुसूदन घोष.