जामा : जामा प्रखंड में शुक्रवार की देर शाम दो घरों में आग लग गई. जिससे करीब लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी. अगलगी की यह घटना जामा प्रखंड अंतर्गत ढोढली पंचायत के ताराजोरा गांव में घटी है. जहां अचानक आग लग गई और देखते ही देखते एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. हांलाकि एक घर को ग्रामीणों ने जलने से बचा लिया. जिससे सिर्फ घर आंशिक रूप से जली है. अगलगी में सुमन खिरहर और हरि प्रसाद खिरहर का घर जला है.
गृहस्वामी हरि प्रसाद खिरहर और समुन खिरहर में चाचा भतीजे का रिश्ता है. जिससे दोनों का घर एक दूसरे से सटा हुआ है. सुमन खिरहर के घर में आग लगने के बाद, जब तब लोग कुछ कर पाते, तब तक घर जल चुका था और हरि प्रसाद खिरहर के घर में आग फैलने लगा तब तक ग्रामीणों ने पंप सेट लागकर आग पर काबू पाया और उसके घर को जलने से बचा लिया.