जामताड़ा : आधुनिक व खूबसूरत नगर भवन के लिए अब लोगाें को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो दो माह के अंदर यह भवन आम जनता की सेवा के लिए चालू हो जायेगा. जामताड़ा नगर पंचायत इसके लिए जोर शोर से लगी हुई है. करोड़ों के इस भवन को अलौकिक व सभी सुविधाओं से लैस करने का काम नगर पंचायत ने किया है. ताकि एक छत के नीचे सभी सामाजिक व धार्मिक कार्यों की व्यवस्था हो सके.
नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने कहा है कि जो खूबसूरती इसे दी गयी है वो इलाके के सबसे सुंदर भवनों में शुमार होगा. यहां के लोग हाइ प्रोफाइल व अच्छी सुविधा के लिए शादी, अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्य के लिए लोग पश्चिम बंगाल का रुख करते थे. इसके चालू हो जाने से अब लोगों को भटकने की जरूरत नहीं होगी. कम खर्च में एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल सकेंगी. जामताड़ा के दुलाडीह में यह भवन तैयार हो रहा है. स्पेशल सन ग्लास कंपनी के द्वारा इसे अलौकिक बनाया जा रहा है.