मिहिजाम : नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड इलाकों में जल निकासी की समस्या से लोग परेशान हैं. वार्ड इलाकों में आवश्यकता के अनुरूप नालियों के निर्माण करा पाने में नगर पंचायत सक्षम नहीं दिख रहा है. कुछ इलाकों में नालियों का निर्माण अवश्य कराया गया है, लेकिन समास्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. आंबेडकर नगर तथा पोखरतल्ला, कालीतल्ला इलाका विशेष रूप से प्रभावित है. जहां आये दिन जल निकासी को लेकर मारपीट की नौबत तक आ जाती है. लोगों ने अपने सुविधा के अनुसार घरों का जल बाहर खुले स्थान तक जाने का मार्ग अपना रखा है.
जिससे गंदगी को फैलने का मौका मिलता है. नगर परिषद कुछ विशेष प्रभावित इलाकों में नये नालियों के निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटा है, लेकिन इलाकों में काफी अव्यवस्थित तरीके से लोगों के घरों का निर्माण करा लेने से भी इससे समस्या से निपटने में नगर परिषद हलकान है. ज्यादातर लोगों ने मकान निर्माण के दौरान मुहल्ले में नाली निर्माण के लिये जमीन नहीं छोड़ी है. जिससे अब नाली निर्माण में परेशानी उत्पन्न हो रही है. इसका नतीजा है कि मुहल्लों में साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद भी अपनी रुचि कम दिखाता है. मुहल्लों की भीतरी इलाकों में भी सफाई का घोर अभाव है.