जामताड़ा : परियोजना कर्मी लगातार 20 वें दिन अपनी मांगों को लेकर धरना पर डटे रहे. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे परियोजना कर्मी अशोक सिन्हा ने कहा कि संघ की मांगें जायज हैं. इसका समर्थन झारखंड के 70 विधायकों ने दिया है. श्री सिन्हा ने कहा शिष्टमंडल झारखंड के 70 विधायकों से मिली. जहां संघ को उन विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है. सभी विधायकों ने मांगों को अपने अपने स्तर से सीएम के समक्ष रखने का काम किया है. उन्होंने बताया की यदि मांगें पूरी नहीं होती है
तो संघ के निर्देश पर आगामी 10 फरवरी को परियोजना कार्यालय रांची के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. रांची में बैठे परियोजना पदाधिकारी के सदबुद्धी के लिये किया जायेगा. 11 फरवरी को राज्य परियोजना कर्मी कार्यालय में ताला बंदी होगी. 12 को प्रबंधक के खिलाफ रांची में प्रदर्शन जुलुस निकाला जायेगा
और 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष एवं परियोजना कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जायेगा. लेकिन हर हाल में हम अपनी मांग ले कर रहेंगे. मौके पर अजीत कुमार, अनील साह, दिलीप गोराई, उमेश कुमार, नोनी गोपाल मंडल, विकास भूषण, सुदिन मूर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.