जामताड़ा : जिला परिवाहन पदाधिकारी ने सोमवार को वाहन चैकिंग अभियान चलाया. दौरान उन्होंने कई वाहनों के कागजातों की जांच की. अधिकतर वाहन में कागजात सही नहीं पाये जाने पर उनसे जुर्माना वसूला गया. उदलबनी के पास चेकिंग अभियान चला कर एक डंफर से 11000 हजार रुपया का फाइन किया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही सभी डंफर चालक जहां तहा डंफर खड़ी कर भाग निकले.
उसके बाद उन्होंने नारायणपुर थाना क्षेत्र के पासोई के पास वाहन जांच किया. उन्होंने एक पत्थर कंपनी के दो डंफर से 10000 का फाइन किया. कुल मिला कर सोमवार को 32200 रुपये का फाइन विभिन्न वाहनों से किया गया. अब तक जिला परिवाहन विभाग ने 93000 हजार रुपये के राजस्व की वसूली की है.