जामताड़ा : स्थानीय किसान भवन में दो फरवरी से चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेश कोर्स का समापन रविवार को हो गया. विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य श्रीश्री रविशंकर जी द्वारा लोक कल्याण के लिए अद्भुत श्वास प्रक्रिया के रूप में प्रदत्त सुदर्शन क्रिया से लोगों का परिचय कराया गया.
आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक रूंटी चंद्रा, राजेंद्र गोराय, रेणु पद पात्र ने बताया कि वर्तमान समय में व्यस्तता से भरी जिदंगी में लोगों के पास अपने ही तन-मन को स्वस्थ्य रखने का अवसर नहीं मिलता है. समयाभाव के कारण मूलभूत सुविधा के बावजूद जीवन में दु:खी चिंतित व रूखा सुखा महसूस करते हैं. इसके साथ ही सांसारिक व आध्यात्मिक ज्ञान एवं गहन ध्यान की प्रक्रियाओं को मनोरंजक क्रियाओं व आपसी संवाद के जरिये सिखाया जाता है.
इस कोर्स में शामिल प्रतिभागी डॉ अश्विनी कुमार दुबे, शैलेंद्र शेखर, उषा गुप्ता, पायल बेध्य, देवाशीष सर्खेल, रंजित हांसदा, गीता देवी तथा मनोज गृहि ने बताया कि इस अभ्यास को करने से शरीर व मन में गहरा परिवर्तन हुआ है. कार्यक्रम को संपन्न कराने में विजय भगत, अरूण चौधरी, विनती देवी, शोभा डालमिया, सुनिता चौधरी, विजयानंद कुंवर, ओम प्रकाश चौधरी, अनिता अग्रवाल, अजय चांद, रमेश सिंह, दीपनारायण आदि का योगदान रहा.