11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयार होगा विकास का खाका

जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में जिला परिषद की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने की. मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश एवं जिप उपाध्यक्ष शायरा बानो मुख्य रूप से उपस्थित थीं. बैठक में तीन एजेडा पर विचार-विमर्श किया गया. पशुपालन विभाग से प्राप्त योजनाओं की स्वीकृति, विधवा सम्मान […]

जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में जिला परिषद की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने की. मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश एवं जिप उपाध्यक्ष शायरा बानो मुख्य रूप से उपस्थित थीं. बैठक में तीन एजेडा पर विचार-विमर्श किया गया. पशुपालन विभाग से प्राप्त योजनाओं की स्वीकृति, विधवा सम्मान योजना, बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना एवं कुकुट विकास योजना पर विचार किया गया. वहीं पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक हुई. 20 डिसमिल भूमि प्राप्त कर अग्रहर कार्रवाई की स्वीकृति बैक में दी गयी.

मिहिजाम डाक बंगला की देख-रेख करने वाली आरती बाउरी का मानदेय बढ़ोतरी एवं संविदा की अवधी बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. वही डीडीसी ने कहा कि जिला परिषद की पहली बैठक है. इस बैठक में जिन एजेंडो पर सहमती नहीं बन पायी है उन एजेंडों को अगली बैठक में रखा जायेगा. वही उन्होंने कहा कि अगली बैठक में गांव के विकास से संबंधित बैठकों पर भी एजेंडा तैयार किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि जिला परिषद के द्वारा विकास की योजना तैयार की जायेगी. योजना के अनुसार सभी प्रखंड में कार्य किया जायेगा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया, सिविल सर्जन डॉ महावीर प्रसाद गोपालिका, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बु पंडित, हाजी रफीक अनवर, जिप सदस्य जिमोली बास्की, सुकुमुनी हेंब्रम, अमिता टुडू, नित्यानंद सिंह, सावित्री टुडू, रूकसाना खातून, रूकसाना बेगम, उमाचरण साव, प्रभात टुडू सहित अन्य जिप सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें