जामताड़ा : स्थानीय किसान भवन में भाजपा महिला मोरचा की एक दिवसीय बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबीता झा ने करते हुए कहा कि बैठक का उद्देश्य 29 दिसंबर को रांची में नरेंद्र मोदी के आगमन को सफल बनाना है. उन्होंने कहा की पूरे देश में भाजपा की लहर है.
जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है. जिसका नमूना चार राज्यों के परिणामों में दिखायी दे रहा है. महामंत्री नीना शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा की महिलाओं को आज मौका मिला है कि हम भी देश को एक बेहतर नेता दे. जिसके लिए विजय संकल्प रैली में हिस्सा लेकर उन्हें अपना समर्थन दें. उन्होंने कहा की इसके लिए जनसंर्पक अभियान चलाया जायेगा.
जिसमें 50-50 महिलाओं की टोली बना कर घर-घर जाना है. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह, अनूप पांडे, मोनिका शर्मा, अष्टमी मजूमदार, बेबी सरकार, शारदा देवी, सबीता कुमारी, संजना देवी, मुन्नी देवी, अंजनी देवी, कंचन राम, मनोरंजन दे, राहुल कुमार राजू मिर्धा, रमावती ओझा आदि उपस्थित थे.