11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां शारदा थीं मानवता की प्रतिमूर्ति

जामताड़ा कोर्ट : रामकृष्ण मठ में मां शारदा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव में सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. मठ प्रांगण में आरती के बाद खिचड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया. मठ के महाराज स्वामी सनकानंद जी की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा और प्रवचन का आयोजन किया […]

जामताड़ा कोर्ट : रामकृष्ण मठ में मां शारदा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव में सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. मठ प्रांगण में आरती के बाद खिचड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया. मठ के महाराज स्वामी सनकानंद जी की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा और प्रवचन का आयोजन किया गया.
अवसर पर महाराज और एकता अमतारानंदन जी महाराज द्वारा मां शारदा के जीवन पर प्रकाश डाला गया. एकता नंद जी महाराज ने अपने संबोधन में मां शारदा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय-समय पर कुछ वैसे व्यक्ति का आना होता है जो पूरे पृथ्वी के मनुष्य के कल्याण के लिये कार्य करते हैं. रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद ने भी जो कार्य किये और उपदेश दिये. इसका अनुशरण अवश्य ही करना चाहिये. वहीं मौके पर
मठ प्रांगण में बुक स्टॉल लगाया गया. अवसर पर अधिवक्ता सौमित्र सरकार, विजन सर्खेल, सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज मजूमदार, डॉ रंजीत गुप्ता चौधरी के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें