मिहिजाम : जमशेदपुर जिला पुलिस बल के मृत जवान प्रदीप सिंह (48) का रायफल और कई कारतूस तीन माह बाद पुलिस ने बरामद कर लिया. गुप्ता सूचना पर पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा कस्बा स्थित एक मकान के कुएं से थ्री नॉट रायफल बरामद किया है. इसकी लकड़ी के बट को तोड़ दिया गया था.
वहीं घर में चूहे के बिल में छुपाए गए करीब 60 कारतूस बरामद किया गया. वहीं जवान के कपड़े का बना बैग (जिसमें कारतूस रखा जाता है) मिला. इस मामले में थाना क्षेत्र के बेवा धनबाद कस्बा निवासी गंगाधर किस्कू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसकी जानकारी जामताड़ा एसपी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को मिहिजाम थाना में दी. उन्होंने बताया कि हथियार और कारतूस गायब होने से हमलोग चिंतित थे.
उन्होंने इसके लिए मिहिजाम थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, एएसआइ सुधीर मेहता, एएसआई दशरथ यादव और अन्य जवानों को बधाई देते हुए पुरस्कार देने की बात कही. एक सितंबर को मिली थी सिरकटी लाश : ज्ञात हो कि प्रदीप सिंह की सिरकटी लाश एक सितंबर 2015 को चित्तरंजन-जामताड़ा रेल लाइन पर साकीपाथर के निकट बरामद किया गया था. उसका सर्विस रायफल और कारतूस गायब था.
पुलिस ने घटनास्थल से 17 कारतूस बरामद किया था. मृत जवान को कुल 100 कारतूस विभाग ने आवंटित किया था. श्रावणी मेला ड्यूटी में गया था प्रदीप : प्रदीप जमुई (बिहार) जिले के खैरा थाना का रहने वाला था. घटना से दो माह पूर्व प्रदीप सिंह एक सौ जवानों के साथ श्रावणी मेला ड्यूटी पर देवघर गये थे. 31 अगस्त को श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन से प्रदीप अपने सौ जवान साथियों के साथ वापस हो रहे थे. 1 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर उसका सिर कटा शव मिला था. जवान प्रदीप के पुत्र ने कपड़े व हाथ घड़ी आदि से शव की पहचान की.
जांच में पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रदीप साकीपाथर से पहले विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरा था.