Advertisement
मसलिया में आधा दर्जन लोग ब्रेन मलेरिया से पीड़ित
मसलिया : मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत सिंगारी गांव में करीब आधा दर्जन लोग ब्रेन मलेरिया से पीड़ित हैं. यहां ठंड के शुरू होते ही ब्रेन मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. जानकारी के मुतबिक सिंगारी गांव में ब्रेन मलेरिया से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें […]
मसलिया : मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत सिंगारी गांव में करीब आधा दर्जन लोग ब्रेन मलेरिया से पीड़ित हैं. यहां ठंड के शुरू होते ही ब्रेन मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. जानकारी के मुतबिक सिंगारी गांव में ब्रेन मलेरिया से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसमें मार्शल हांसदा (15), मणिसर मुरमू (14), अविनाश मुरमू (एक माह) व मामणि माल (22) शामिल हैं. वहीं गांव की गीता माल (10) व सिउली माल (12) की स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने पश्चिम बंगाल के सिउड़ी में इलाज करवाया है. इस गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र तालडंगाल में केवल एक किलोमीटर की दूरी पर है.
लेकिन उस स्वास्थ्य उपकेंद्र से इस क्षेत्र के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि गंभीर स्थिति में भी मरीजों को बाहर ले जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी भी होती है. कुछ गरीब लोग पैसे के अभाव में बेहतर ईलाज भी नहीं करा पाते हैं, ऐसी स्थिति में वह गांव के झोलाछाप चिकित्सकों का सहारा लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement