11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों की करें मदद

जामताड़ा : भारतीय रेडक्रॉस सभागार में गुरुवार को विश्व विकलांग दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रभाकर सिंह ने दीप प्रज्जलित कर दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकलांगता अभिशाप नहीं है, अगर मनुष्य को कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो विकलांगता कभी […]

जामताड़ा : भारतीय रेडक्रॉस सभागार में गुरुवार को विश्व विकलांग दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रभाकर सिंह ने दीप प्रज्जलित कर दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकलांगता अभिशाप नहीं है, अगर मनुष्य को कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो विकलांगता कभी बाधा नहीं बनती. उसे अपनी कमजोरी न समझे विकलांगता को अपनी ताकत बनाये. सरकार द्वारा नि:शक्तों को सरकारी नौकरी में भी आरक्षण दिया जाता है ताकि वह अपने आप को कमजोर न समझे.
उन्होंने कहा कि जिले में अधिकतर नि:शक्त ऐसे है. जिन्हें न तो आरक्षण के बारे में कोई जानकारी है और ना ही अन्य सरकारी योजनाओं की. इसके चलते विकलांग अपना हक हासिल नहीं कर पा रहे है. उन्होंने कहा कि अगर अपके आस-पास कोई नि:शक्त है तो उसकी मदद करें.
उसके साथ दुर्व्यवहार ना करें. अगर कोई बच्चा विकलांगता के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं तो उसे स्कूल से जोड़ने का प्रयास करें. अगर कोई विकलांग के साथ अभद्र व्यवहार करता हो तो इसकी जानकारी जिला विधिक प्राधिकार को दें. इस अवसर पर रेडक्रॉस के सचिव राजेंद्र शर्मा, लोक अदालत के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह, पिंटू गुप्ता, सत्यप्रकाश कात्यायन, श्यामनंदन सहाय, राजेश दत्ता, संदीप गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें