जामताड़ा नगर : जामताड़ा महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 87 दिनों से हड़ताल पर डटे हैं. आंदोलन के बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर खिन्न कर्मचारियों ने जामताड़ा महाविद्यालय में ताला जड़ दिया.
मौके पर संघ के सचिव कमोद खां ने बताया कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अजीत कुमार सिंह, तापस चौबे, तनीक लाल सिंह, समीर कुमार झा, भोला दास, विष्णुदेव सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.