Advertisement
जिले को करें सुखाड़ घोषित
कुंडहित : जामताड़ा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर सीपीआइएम के अखिल भारतीय किसान सभा ने कुंडहित में रैली निकाली तथा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. रैली पुराना स्टेट बैंक मोड़ से प्रारंभ हुआ, जो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. रैली का नेतृत्व जिला सचिव जय प्रकाश […]
कुंडहित : जामताड़ा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर सीपीआइएम के अखिल भारतीय किसान सभा ने कुंडहित में रैली निकाली तथा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. रैली पुराना स्टेट बैंक मोड़ से प्रारंभ हुआ, जो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. रैली का नेतृत्व जिला सचिव जय प्रकाश मंडल ने किया. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री मंडल ने कहा कि लगभग दो माह से बारिश नहीं हुई है. किसान अपनी खेत को लेकर चितिंत है, तो देश के प्रधानमंत्री विदेशों के सफर में व्यस्त है.
कहा कि प्रधानमंत्री ने सपना दिखाया था कि देश में अच्छे दिन आयेंगे. लेकिन किसानों के बूरे दिन आ गये. कहा कि पलायन को रोकने वाली योजना मनरेगा अधिकारियों के लिए जेब गरम करनेवाली योजना बनकर रह गया है. खुलेआम बम्बा पंचायत में मशीनों से मनरेगा का कार्य हो रहा है, जिसकी सूचना बीडीओ से लेकर डीसी तक को दी गयी.
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज मजदूरों के पास कोई काम नहीं है, लेकिन आंकड़ा इसके विपरित है. श्री मंडल ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों को चार दिन काम मिलता है और उस मजदूर के नाम से दो महीने का काम दिखाकर मजदूरी बिचौलिया व अधिकारी खा लेते हैं.
कहा कुंडहित में योजना की स्वीकृति के लिए पहले बीपीओ बिचौलिया से राशि की उगाही कर लेते हैं. सभा को राज्य कमेटी सदस्य लखीराम मुर्मू, सुभाष पंडित, लखी सोरेन, बालेश्वर हेंब्रम, प्रेम हेंब्रम, विशु हांसदा, सुनिति हांसदा, सीताराम गोराईं, पागल डोम, मालती मुर्मू, यमुना सोरेन, धनेश्वर किस्कू, उद्देश्वर सोरेन, स्वाधीन चक्रवर्ती, सुकुमार बाउरी, रूबेन सोरेन सहित अनेकों मैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement