Advertisement
बड़ा सवाल : रानीश्वर में 127996 शौचालय बेकार
रानीश्वर : संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के 17 पंचायत के 167 गांवों में 12796 घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया था. प्रचार प्रसार के अभाव में शौचालय का व्यवहार नहीं हो रहा. ये शौचालय या तो बेकार पड़े हैं या शौचालय का पैन मवेशियों को चारा खिलाने के काम में आ रहा है़ […]
रानीश्वर : संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के 17 पंचायत के 167 गांवों में 12796 घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया था. प्रचार प्रसार के अभाव में शौचालय का व्यवहार नहीं हो रहा. ये शौचालय या तो बेकार पड़े हैं या शौचालय का पैन मवेशियों को चारा खिलाने के काम में आ रहा है़ सूचना अधिकार कानून के तहत इसकी खुलासा हुआ है़
सुखजोड़ा गांव के योगानंद सरकार सूचना अधिकार कानून के तहत संपूर्ण स्वच्छता अभियान में रानीश्वर में घर-घर कितने शौचालय बने है, इसकी जानकारी मांगी,तो विभाग ने बताया कि इस प्रखंड के 17 पंचायत के 167 गांवों में 12796 शौचालय का निर्माण कराया गया था़ इसी के आधार पर प्रखंड के सादीपुर, सुखजोड़ा, कुमिरदहा व गोबिंदपुर पंचायत को निर्मल पंचायत घोषित कर राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल किया गया था़ निर्मल पंचायत में सुखजोड़ा पंचायत के चककमरदहा गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया था़ मांगे गये सूचना के अनुसार मोहुलबोना पंचायत में सबसे अधिक 1180 व सबसे कम सालतोला पंचायत में 227 शौचालय बनाये गये थे.
इसके अलावा तालडंगाल में 1114, धानभाषा में 954, आसनबनी में 914, रांगालिया में 612, दक्षिणजोल में 484, हरिपुर में 629,पाटजोड़ में 880, सुखजोड़ा में 758,पाथरा में 611, कुमिरदहा में 640,सादीपुर में 1018, बृंदावनी में 360, बांसकुली में 640, बिलकांदी में 878 व गोबिंदपुर पंचायत में 897 घरों में शौचालय बनाया गया था.
23 गांवों में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया़ इनमें तालडंगाल पंचायत के तीन, सालतोला के सात, दक्षिणजोल के दो, बृंदावनी के छह तथा हरिपुर, कुमिरदहा,बांसकुली व बिलकांदी पंचायत के एक-एक गांव में एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है़ बता दें कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के बाद भी दूसरे मॉडल पर भी शौचालय बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement