नाला : थाना क्षेत्र के सिंदुरकुनिया निवासी सोनिया काल्पनिक नाम के साथ ममता वाहन के ड्राइवर गौर घोष ने जबरन रेप कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.
इस बाबत पीड़िता सहिया के लिखित बयान पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहनपुर निवासी गौर घोष के विरुद्ध कांड संख्या 199/13 दर्ज कर उसे जामताड़ा न्यायीक हिरासत में भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़ित सहिया 21 सितंबर को करीब तीन बजे ममता वाहन जेएच10 बीके 6573 से एक गर्भवती महिला को नाला पीएचसी लायी.
हालात गंभीर देख डॉ नदियानंद मंडल ने गर्भवती महिला सुनीता मुमरू को आसनसोल रेफर कर दिया. 22 सितंबर को शाम छह बजे नाला लौटने के क्रम में नाला पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर ने गाड़ी रोक कर मोबाइल से किसी को फोन किया.
ड्राइवर ममता वाहन छोड़कर मोटर साइकिल पर चढ़ गया और उसे भी जबरन चढ़ा लिया और अज्ञात जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर ब्लॉक गेट के सामने कल्भर्ट के पास उतार दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.