Advertisement
रानीश्वर को सात रात्रि में मात्र 8:30 घंटे बिजली
रानीश्वर : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों दुमका आकर समय पर बिजली व्यवस्था में सुधार होने तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, इसके बावजूद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है. गरमी में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है़ बिजली […]
रानीश्वर : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों दुमका आकर समय पर बिजली व्यवस्था में सुधार होने तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, इसके बावजूद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है. गरमी में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है़
बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्तओं के अलावा सरकारी स्तर के काम काज भी बाधित हो रहे हैं और स्थानीय स्तर पर व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है़ मुख्यमंत्री व आलाधिकारी द्वारा बिजली व्यवस्था सुधार किये जाने के आश्वासन को यहां के लोग मजाक समझते हैं
क्योंकि इसके पहले भी कई बार लोगों को बिजली में सुधार होने का आश्वासन मिल चुका है लेकिन स्थिति जस की तस है़ सादीपुर विद्युत सब स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में 168 घंटे में रानीश्वर को मात्र 48 घंटे 35 मिनट ही बिजली मिली है़
उसमें से रात के समय सात दिन में सिर्फ 8:30 घंटे ही बिजली मिली है़ 31 मई को 7 घंटे 45 मिनट, 1 जून को 7 घंटे 50 मिनट, 2 जून को 11 घंटा 50 मिनट, 3 जून को सिर्फ 10 मिनट, 4 जून को 3 घंटा पांच मिनट, 5 जून को 9 घंटा पांच मिनट, 6 जून को 9 घंटा 30 मिनट ही कुल बिजली मिली है़
रात के समय कभी एक घंटा तो भी डेढ़ घंटे तक ही बिजली मिली है़ प्रतिदिन शाम ढलते ही बिजली का गुल हो जाना यहां के लिए आम बात हो गई है़ मुख्यमंत्री के दुमका आगमन के एक दिन पहले प्रखंडवासियों को रात भर बिजली मिली थी, इसके बाद से स्थिति पूर्ववत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement