– जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजनकोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा क्लब प्रांगण में मंगलवार को भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पेयजल, बिजली की समस्या खाद्य सुरक्षा, मनरेगा और जिले में न्यूनतम मजदूरी के भुगतान में धांधली के खिलाफ सीपीआइएम जन मुद्दों पर जल्द ही आंदोलन शुरू करेगी. इस बात की घोषणा की गयी. मौके पर राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रकाश विप्लव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार को एक वर्ष पूरे हो रहें हैं. एक वर्ष में इस सरकार का कामकाज किसान और मजदूर विरोधी रहा है. श्री मोदी सिर्फ कॉरपोरेट घराने को अधिक से अधिक खुश करने के लिये करों में करोड़ों-अरबों रुपये की छूट दी है. अपने विदेश यात्रा में नरेंद्र मोदी ने विदेशी कंपनियों को भरोसा दिलाया है कि वे भारत में श्रम कानून को बदलकर मालिकों के पक्ष में काम करेंगे. एक वर्ष में अल्पसंख्यकों को भय के साये में रखने के लिये मजबूर किया गया. सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा ने राज्य की राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अपने विचार रखे. जिला सचिव लखन लाल मंडल ने राज कमेटी की फैसले को सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं को बताया और कहा कि जन मुद्दों पर स्थानीय स्तर पर प्रचार अभियान चला कर, जल्द ही प्रखंड कार्यालयों पर प्रभावी प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी अध्यक्षता में सुकुमार बाउरी ने की. सम्मेलन में अलका मांझी, सुजीत मांझी, जयप्रकाश मंडल, लखी सोरेन, आलका मांझी, सुभाष पंडित, अशोक भंडारी, मनोज पंडित, कामनी रंजन, सचिन राणा, सुनीती हांसदा, मो इब्राहिम, मतीन अंसारी, बिजली बाउरी, शांति कोड़ा, मोहन मंडल सहित जिले के अनेकों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया.——————————फोटो : 26 जाम 17 संबोधत करते सुरजीत सिन्हा.
जनमुद्दों की लड़ाई लड़ने की तैयारी में सीपीआइएम
– जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजनकोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा क्लब प्रांगण में मंगलवार को भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पेयजल, बिजली की समस्या खाद्य सुरक्षा, मनरेगा और जिले में न्यूनतम मजदूरी के भुगतान में धांधली के खिलाफ सीपीआइएम जन मुद्दों पर जल्द ही आंदोलन शुरू करेगी. इस बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement