नाला : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विकास भवन में प्रखंड के कृषक मित्रों की बैठक मंगलवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या ने की. मौजूद कृषक मित्रों को हेल्थ कार्ड बनाये जाने की जानकारी दी गयी. जिसमें मिट्टी जांच के तरीकों की जानकारी दी गयी.
मौके पर मौजूद कृषकों को उर्वरक, पोटेशियम, जिंक आदि पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी. कृषक मित्रों के मॉनसून के पूर्व मिट्टी नमूना संग्रह कर जमा करने के बारे में भी बताया गया. श्री गुडि़या ने कृषक मित्रों को प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के सहयोग से किसान समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया. उक्त बैठक में अजय कुमार मंडल, तारणी प्रसाद यादव, अविलाल मुर्मू, सदानंद गण, कार्तिक राय, सुजीत कु मार बाउरी, साधु चरण माजी, ठाकुर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.