11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितेश ने देश में चमकाया जिले का नाम

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा के रितेश भारती ने देश में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है. इसने फिर एक बार ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2015 में एक गोल्ड और एक ब्रांच मेडल हासिल किया है. 11 वर्षीय रितेश जामताड़ा के न्यू-टाउन निवासी पत्रकार देवाशीष भारती का पुत्र है. जो रांची के हाई क्यू इंटरनेशनल अकादमी नामक […]

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा के रितेश भारती ने देश में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है. इसने फिर एक बार ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2015 में एक गोल्ड और एक ब्रांच मेडल हासिल किया है. 11 वर्षीय रितेश जामताड़ा के न्यू-टाउन निवासी पत्रकार देवाशीष भारती का पुत्र है. जो रांची के हाई क्यू इंटरनेशनल अकादमी नामक स्कूल के सातवें वर्ग में पढ़ता है. अंतरराष्ट्रीय कराटे फेडरेशन द्वारा 26-27 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2015 आयोजित हुआ था. जिसमें इसने फाइनल में आंध्र प्रदेश को हराकर गोल्ड जीता है. रितेश के कोच सुनिल किस्पोट्टा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 से 21 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों ने भाग लिया था. जिसमें झारखंड दूसरे स्थान पर रहा. रितेश ने इसके पूर्व 2013 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयेजित मुकाबले में दक्षिण कोरिया को हराकर दो गोल्ड मेडल जीत चुका है. रितेश की सफलता पर उसके परिवार के सदस्य काफी खुश हैं, वहीं कई लोगों ने रितेश को बधाइयां दी है.वहीं जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी रितेश से मिले. मौके पर उन्होंने रितेश को पुरस्कृत किया. कहां कि इस बच्चे ने आज जामताड़ा ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि इस बात को सीएम के पास रखा जायेगा ताकि रितेश को कुछ सहायता मिल सके. श्री अंसारी ने कहा कि रितेश को हर संभव मदद किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, तपन दास, अभय पांडे, तनवीर आलम सहित अन्य उपस्थित थे.———–मुख्य खबरफोटो : 04 जाम 11,12.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें