20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लेकर फरार मामले की शिकायत दर्ज

प्रतिनिधि, मिहिजाम थाना क्षेत्र के बादोलीगढ़ निवासी वाहन मालिक ममता मुर्मू पति रवि मुर्मू ने मामले मंे पुलिस से गाड़ी नहीं लौटाने की शिकायत की है. घटना के बारे में रवि मुर्मू ने बताया कि सफेद रंग के महिंद्रा बोलेरो संख्या जेएच21सी/4005 को बेचना चाह रहा था. शहर के रेलपार में बाजरापाड़ा के एक व्यक्ति […]

प्रतिनिधि, मिहिजाम थाना क्षेत्र के बादोलीगढ़ निवासी वाहन मालिक ममता मुर्मू पति रवि मुर्मू ने मामले मंे पुलिस से गाड़ी नहीं लौटाने की शिकायत की है. घटना के बारे में रवि मुर्मू ने बताया कि सफेद रंग के महिंद्रा बोलेरो संख्या जेएच21सी/4005 को बेचना चाह रहा था. शहर के रेलपार में बाजरापाड़ा के एक व्यक्ति ने मेरी पहचान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ निवासी प्रमोद साव से कराई. प्रमोद ने राजेश नामक व्यक्ति को वाहन खरीदने के लिए मिलवाया. वाहन बेचने की बात 4 लाख 25 हजार रुपये में तय हुई. छह अप्रैल 2015 को एडवांस एग्रीमेंट के तहत एक लाख 25 हजार रुपये दिये और वाहन ट्रायल करने के बहाने साथ लेकर चला गया. शेष 3 लाख की राशि 13 अप्रैल 2015 को जामताड़ा डीटीओ कार्यालय में वाहन ट्रांसफर करने के दौरान देने की बात कही. 13 अप्रैल को वाहन लेकर प्रमोद साव, करामत मियां, रवि मुर्मू, राजेश गुप्ता डीटीओ कार्यालय जामताड़ा पहुंचे. जहां कर्मियों ने कहा कि वाहन खरीदने के लिए जामताड़ा जिले का स्थानीय परिचय पत्र होना जरूरी है. वरना नाम ट्रांसफर नहीं हो सकेगा. इस पर करामत मियां और राजेश ने कहा कि गाड़ी नहीं लेंगे. वाहन और एग्रीमेंट पेपर 20 अप्रैल को पहुंचा देंगे. राजेश 20 अप्रैल को एग्रीमेंट पेपर लेकर आया पर वाहन साथ नहीं लाया और कहा कि एडवांस के रुपये पहले दें. लेकिन इसके बाद वह लौट कर नहीं आया. जिसके बाद घटना से पुलिस को अवगत कराया गया. छानबीन और फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि वाहन पानागढ़ में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें