13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…. निजी स्कूल कर रहे झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के निर्देशों की अवहेलना

फोटो : 21 जाम 06-जिला परिवहन पदाधिकारी ने की निजी स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक- निर्देशों का पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाईनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने जामताड़ा एवं मिहिजाम के निजी स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक की. इस दौरान झाररखंड शिक्षा न्यायाधिकरण में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन […]

फोटो : 21 जाम 06-जिला परिवहन पदाधिकारी ने की निजी स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक- निर्देशों का पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाईनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने जामताड़ा एवं मिहिजाम के निजी स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक की. इस दौरान झाररखंड शिक्षा न्यायाधिकरण में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएवी के प्राचार्य जीएन खान, एडर्वड इंग्लिश स्कूल, संत जोसेफ, संत एंथोनी एवं संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे. श्री गुप्ता ने कहा कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण द्वारा दिये निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने सभी स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिया कि वे जर्जर और खटारे बस को अविलंब हटाये. वाहनों में ग्रिल, बीमा, फिटनेस, टैक्स टोकन, दरवाजा, अग्निशामक यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा कीट आदि की व्यवस्था 15 दिनों के अंदर करें. निर्देश का पालन नहीं किया गया तो उन वाहनों को जब्त कर मोटर वाहन अधिनियम 1988 धारा के तहत कर्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें