प्रतिनिधि, जामताड़ा’स्कूल चलें-चलायें’ अभियान के तहत सोमवार को जेबीसी उच्च विद्यालय मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जिले के सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ने का यह अभियान सराहनीय है. एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए सबों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होना होगा. उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि जामताड़ा में साढ़े दस हजार बच्चे कई कारणों से विद्यालय नहीं जा पाते हैं. उन्हें विद्यालय से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा नियमित रूप से बच्चों का विद्यालय में ठहराव करने की दिशा में काम किया जायेगा. सरकार की ओर से मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्यक्रम वर्षों से चल रहा है. इसके तहत छूटे बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाता है. नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाये तभी शिक्षा से संबंधित चलायी जा रही योजना सफल होगी. शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगी. इस अवसर पर जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार, सीओ हेमा प्रसाद, एपीओ डोली कुमारी, एडीपीओ उदय कुमार आदि थे……………फोटो : 13 जाम 05 कार्यशाला को संबोधित करते उपायुक्त, 06 उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाएं
BREAKING NEWS
ओके ::: स्क ूल चलें-चलायें अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला
प्रतिनिधि, जामताड़ा’स्कूल चलें-चलायें’ अभियान के तहत सोमवार को जेबीसी उच्च विद्यालय मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement