बिंदापाथर. दर्जनों गांव के लोग आजादी के बाद भी लालटेन युग मंे जीने को विवश हैं. इन गांवो की तरफ ना ही विभाग का ध्यान है ना ही जनप्रतिनिधि का. जिसके चलते इन गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. ऐसा नहीं है कि बिजली लाने के लिए इन गांवों के लोगों ने प्रयास नहीं किया. लेकिन इन गांवों के ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी. जानकारी के अनुसार फतेहपुर पंचायत के खिजुरिया गांव के डंगालपाड़ा टोला, शिमलाडंगाल पंचायत के मुरीडीह गांव के पहाडि़या टोला, वामनडीहा पंचायत के महिशाखुरा गांव के पालकोपाड़ा, बनखोजो एवं निचेटोला, पालोजोरी पंचायत के लायबनी गांव के हीड़डंागाल टोला तथा पालोजोरी गांव के राड़ोगाड़ा टोला, आसनबेडि़या पंचायत के दिनारी गांव स्थित कोलटोला, बनुडीह पंचायत के पहरूडीह गांव के जोजोटोला सहित प्रखंड के दर्जनों गांवों में अबतक बिजली नहीं पहंुचना कई सवाल खड़ा करता है.पहाडि़या टोला के बिष्णु पहाडि़या, हीड़डंगाल टोला के अमित हेंब्रम, अजीत बेसरा, नारद सोरेन, जयपाल सोरेन, दिनारी कोल टोला के रिंटू मरांडी आदि ने बताया कि विभाग इन टोला में घोर अपेक्षा कर रही है.
BREAKING NEWS
दर्जनों गांवों में नहीं पहुंची बिजली
बिंदापाथर. दर्जनों गांव के लोग आजादी के बाद भी लालटेन युग मंे जीने को विवश हैं. इन गांवो की तरफ ना ही विभाग का ध्यान है ना ही जनप्रतिनिधि का. जिसके चलते इन गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. ऐसा नहीं है कि बिजली लाने के लिए इन गांवों के लोगों ने प्रयास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement