मुरलीपहाड़ी : शिकर पोसनी गांव में झामुमो द्वारा आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक विष्णु प्रसाद भैया के समक्ष कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में व्याप्त अनियमित समस्याओं की झाड़ी लगा दी.
शिमला के सुबोध चंद्र मोदी ने क्षेत्र में उच्च विद्यालय नहीं रहने की बात कही. वहीं सुनील दास ने मोहनपुर सेंट्रल बैंक में आदिवासी किसानों को कृषि ऋण शाखा प्रबंधक द्वारा नहीं देने की शिकायत की. अजरुनडीह में निर्मल सोरेन ने गांव की स्थिति जोरिया में पुलिया नहीं रहने की बात से अवगत कराया.
मोहनपुर के चांदमुनी मंडल ने शिकर पोसनी करमाटांड़ सड़क जजर्र हो जाने की समस्या से अवगत कराया. बांकुडीह के निमाय पंडित ने गांव में बिजली समस्या का निदान की मांग की. वहीं पोस्ता के महावीर मंडल ने विद्यालय भवन अधूरा रहने से बच्चों के पठन–पाठन में असुविधा होने की बात कही.
कई वर्षो बाद हुआ सम्मेलन : प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन लगभग तीन वर्ष बाद आयोजन हुआ. इसके प्रमुख कारण विधायक की अस्वस्थ्य बतायी जा रही है. विधायक ने कहा कि 26 अगस्त के बाद हर गांव में सम्मेलन होगा.
कार्यकर्ता हमें जहां बुलायेंगे मैं वहां जाउंगा. उनकी सारी समस्याओं का समाधान करूंगा. मौके पर टेकलाल मंडल, अमृत पोद्दार, निमाय पंडित, सुनील दां, चंचल राय, प्रदीप चौधरी, उदय सिंह, उत्तम मंडल, राजकिशोर मंडल, महेरा मंडल, लालू अंसारी, चरकू राय, ठाकुर मरांडी, प्रकाश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.