10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

नाला : प्रखंड क्षेत्र में बांग्ला सावन के अंतिम सोमवारी व हिंदी सावन की तीसरी सोमवारी पर सैकड़ों शिव भक्तों ने अजय नदी से रूनाकुड़ा घाट से जल उठाकर बाबा देवलेश्वर धाम, बाबा क दमेश्वर धाम सहित अन्य शिवालयों में जलार्पण किया. सोमवार प्रात: चार बजे से ही कांवरियों का जत्था बम–बम भोले की जयघोष […]

नाला : प्रखंड क्षेत्र में बांग्ला सावन के अंतिम सोमवारी हिंदी सावन की तीसरी सोमवारी पर सैकड़ों शिव भक्तों ने अजय नदी से रूनाकुड़ा घाट से जल उठाकर बाबा देवलेश्वर धाम, बाबा दमेश्वर धाम सहित अन्य शिवालयों में जलार्पण किया.

सोमवार प्रात: चार बजे से ही कांवरियों का जत्था बमबम भोले की जयघोष के साथ शिवालय पहुंचकर बाबा के शिवलिंग पर जल चढ़ाया. ज्ञात हो कि बंगला पंचांग के अनुसार यह अंतिम सोमवारी रही.

जिसको लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. इधर बाबा देवलेश्वर धाम नाला नीचेपाड़ा स्थित बाबा कदमेश्वर धाम में मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये व्यापक इंतजाम किये गये थे. दूसरी तरफ अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन समिति द्वारा किया गया है. इधर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये शिव भक्तों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की भी तैनात था. क्षेत्र के विशेषकर बाबा देवलेश्वर कदमेश्वर मंदिर परिसर में विभिन्न पूजा सामग्री फलों की दुकाने भी मंदिर परिसर की सजावट में चार चांद लगा रहे थे.

लोग आवश्यकतानुसार जलार्पण के पश्चात इस धार्मिक स्थल से समानों की खरीदारी कर घर की ओर लौटना शुभ मानते हैं. कई शिव भक्त देवलेश्वर धाम के समीप स्थित गर्म जलकुंड में स्नान कर उसी जल से जलाभिषेख भी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें