विद्यासागर : असम रायफल्स के एक जवान के साथ धोखाधड़ी कर 27 हजार दो सौ रुपये हड़प लेने का एक मुकदमा करमाटांड़ थाना में दर्ज किया गया है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि असम रायफल्स के जवान विजय प्रकाश ठाकुर ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसे एक फोन आया जिसमें उन्होंने कहा गया कि आप के एटीएम नंबर के लक्की कुपन में ड्रॉ के दौरान आपको एक हिरोहोंडा पैसन प्रो बाइक निकला है.
जिसकी कीमत करीब 54 हजार रुपये व एक एलसीडी टीवी सोनी जिसकी कीमत करीब 19,900 है आपको इनाम मिला है. इसके बाद अलग अलग व्यक्ति फोन कर उसके समानों को पहुंचाने की एवज में राशि की मांग करते गये व असम रायफल्स के जवान राशि को भेजते रहे.
जब राशि करीब 27 हजार 200 रुपये चला गया तो उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. उन्होंने सभी फोन कॉल की जांच करवायी व उससे जो नाम सामने आये है उसे अभियुक्त बनाया गया. उन्होंने लिखा है कि उन्हें मोबाइल नंबर 8987568795, 8804946577, 8083152906,9546610278,9973414760,8969613912 से फोन कर राशि की मांग की जाती थी.
अभियुक्तों में अख्तर अंसारी गांव सुगापहाड़ी थाना करमाटांड़, राकेश कुमार गांव मुस्तफापुर थाना लखिसराय, इस्ताम मियां गांव सीताकाटा थाना करामाटांड़, इसम हेंब्रम गांव कदरूडीह थाना कारमाटांड़, मो शाहीद अंसारी गांव बाड़ा थाना देवघर, निजामुद्दीन अंसारी गांव सुगापहाड़ी, थाना करमाटांड़ का नाम शामिल है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 107/13 दर्ज किया गया है.