नारायणपुर. थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव में विवाहिता की निर्मम हत्या करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतका के भाई गजानंद मंडल के आवेदन पर नारायणपुर थाना कांड संख्या 46/2015 के अंतर्गत आइपीसी की धारा 302, 120 बी, 34 लगायी गयी है. आवेदक द्वारा दिये आवेदन पर पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ पायी है.
बताया गया है कि झिलुवा की विवाहिता की हत्या उसके ससुराल वाले दहेज नहीं दिये जाने के कारण कर दी थी. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. फिलहाल अभियुक्त फरार बताया जा रहा है.