मुरलीपहाड़ी : सिविल सजर्न डॉ बीके साहा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया. डॉ साहा ने केंद्र के ओपीडी औषधि वितरण केंद्र, लैब, एक्सरे रूम का निरीक्षण किया व व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.
उन्होंने परिसर को साफ–सुथरा रखने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल को दिया. साथ ही सीएस ने केंद्र के स्टाफ उपस्थित पंजी व महत्वपूर्ण फाइलों की जांच किया. इस बाबत प्रभारी से जानकारी लिया गया कि केंद्र में किन–किन उपकरणों व दवाओं की कमी है.
इसकी सूची बनाने को विभाग को भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रभारी डॉ मंडल ने कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन आदि की कमी की जानकारी सीएस को दी. इस पर सीएस के डाटा ऑपरेटर की पोस्टींग की फाइल अपने सहायक को बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यहां एक्सरे की सुविधा लोगों को मिले इसके लिये उपायुक्त से वार्ता कर मोबाइल मेडिकल यूनिट के टेक्नीशियन का सप्ताह में एक दिन सेवा लिया जायेगा. इसका प्रस्ताव उपायुक्त को दी जायेगी.
मिल रहा है स्वास्थ्य लाभ
डॉ साहा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पहले के अपेक्षा काफी सुधार हुए हैं.स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है. प्रत्येक माह औसतन 350 प्रसव यहां होता है. फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम में भी तेजी आई है. उन्होंने बताया कि गत माह यहां 381 महिलाओं ने कॉपर–टी लगवाये, जबकि छह महिलाओं के बंध्याकरण व एक पुरुष ने एनएसवी करवाया. मौके पर अरविंद प्रसाद, अशोक चंद्रा, बीपीएम विश्व रंजन, ओम प्रकाश, सीमंत दास आदि उपस्थित थे.
मोबाइल सेवा होगी शुरू
डॉ साहा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मोबाइल मेडिकल यूनिट की रूट चार्ट स्वास्थ्य केंद्र में लगाने व मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि सीटीजन फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट अपने रूट चार्ट के आधार पर कार्य नहीं करती है तो सूचना दे. संस्था पर कार्रवाई की जायेगी.