अलचिकी संताली लिपि के जन्मदाता हैं पं रघुनाथ
नारायणपुर : स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रशाल भवन में पंडित रघुनाथ मुमरू का 108वां जयंती समारोह का मनाया गया. इसकी अध्यक्षता नारायणपुर पंचायत की मुखिया मुन्नी मरांडी ने की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा जिला सचिव नंद किशोर हेंब्रम उपस्थित थे. ज्ञात हो कि स्व मुमरू औलचिकी संताली लिपि के जन्म के दाता हैं.
उन्होंने संताली भाषा के उत्थान के लिये अपना सब कुछ लगा दिया. मुखिया मुन्नी मरांडी ने उनके फोटो पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के प्रमुख उच्च विद्यालय नारायणपुर में संताली भाषा की पढ़ाई अब प्रत्येक सप्ताह से होगी.
इसका निर्णय कमेटी ने लिया. सप्ताह के प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को इस भाषा की पढ़ाई होगी. मौके पर नायिका भोला हांसदा, बैद्यनाथ हांसदा, नलीन मुमरू, निर्मल हांसदा, दुखन सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे.