Advertisement
चिकित्सकों की कमी जल्द पूरी हो
11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा नाला : प्रखंड मुख्यालय के समक्ष झाविमो का विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल ने की. वहीं मंच का संचालन प्रखंड महासचिव माधव साधु ने किया. ज्ञात हो कि […]
11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा
नाला : प्रखंड मुख्यालय के समक्ष झाविमो का विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल ने की. वहीं मंच का संचालन प्रखंड महासचिव माधव साधु ने किया. ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय समिति सदस्य माधव चंद्र महतो भी उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बने 40 दिन गुजर गये, लेकिन अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ. जिससे सरकार की सक्रियता पर प्रश्न चिह्न् लग रहा है. कहा : झाविमो आंदोलन की पार्टी है. धरना कार्यक्रम के अंत में 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा गया.
जिसमें बिजली विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय जो पहले नाला में था, पुन: नाला में स्थापित किया जाय. नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के खाली पड़े पद को अविलंब भरा जाय तथा दवा उपलब्ध करायी जाय. बीपीएल की पुन: सर्वेक्षण किया जाय. पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर सभी प्रकार के पेंशन स्वीकृत किया जाय. भूमि अधिग्रहण कानून को अविलंब निरस्त किया जाय. स्थानीय नीति लागू होने के पश्चात ही तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में नियुक्ति किया जाय.
स्व परिमल मंडल उर्फ स्व भगवान मंडल के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय. पारिवारिक राशन कार्ड यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाय सहित अन्य मांगें शामिल थी. इस धरना में किशन मुमरू, अक्षयानंद पाठक, सुकेन बाउरी, शेख मुस्तकिम, संजू भंडारी, शेख अबुल, प्रदीप मंडल, नंदकिशोर महतो, राजेंद्र बेसरा, गोरांग मंडल, शैमल मंडल, चंद्रमोहन घोष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement