जामताड़ा कोर्ट . मातृभूमि मेन्यूफेक्चरिंग एंड मारकेटिंग इंडिया लिमिटेड नामक नन बैंकिंग संस्था के गोविंद राणा सहित छह व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने और चेक बाउंस होने का एक मामला प्रकाश में आया है. बलराम शाही ने धोखाधड़ी का मामला सीजेएम के न्यायालय में आवेदन दे दर्ज कराया है.
एक लाख पंद्रह हजार रुपये धोखाधड़ी करने और दिये गये चेक बाउंस हो जाने का आरोप नन बैंकिंग के डायरेक्टर के उपर लगाया गया है.
बलराम शाही देवघर जिला के मधुपुर कोलन के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि मातृभूमि नन बैंकिंग संस्थान से जुड़े गोविंद राणा, विष्णु महतो राजबाड़ी, धनंजय मंडल पाकडीह, संजीव राणा सुपाइडीह, पूरणचंद्र चाकरी, गौरी शंकर मंडल सुपाइडीह, राजीव मंडल और गौरी शंकर के विरुद्ध न्यायालय में धोखाधड़ी का मामला दायर किया.