नारायणपुर: प्रखंड के नावाडीह पंचायत मंडप में फर्जी तरीके से मोतियाविंद की जांच करने वाले चिकित्सकको लोगों ने खदेड़ दिया. इसकी जानकारी जब गांव के मुखिया को ग्रामीणों ने दी तो इसका भंडाफोड़ हुआ. बताते चले की गांव में इसके पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है. जब इस संबंध में चिकित्सक से पूछा गया तो चिकित्सक किसी तरह अपनी जान बचा कर भागने लगे.
गांव वालों ने बताया की मोतियाविंद के नाम पर नि:शुल्क जांच किया जा रहा था तथा हम लोगों को ऑपरेशन के धनबाद बुलाया जा रहा था. ताकि वहां पैसा बटोरा जा सके. वहीं प्रत्येक मरीज से दस-दस रुपये नामांकन के नाम पर लिया जा रहा था.
संबंध में चिकित्सक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया की वह कोलकाता से डीओएस की डिग्री ली है. हमलोग गांव गांव में मोतियाविंद के मरीज का मुफ्त इलाज तथा मुफ्त दवा देते हैं. ऑपरेशन के लायक मरीज को धनबाद भेज देते हैं. जहां उनका इलाज किया जाता है. संबंध में मुखिया विनोद हांसदा ने बताया कि फरजी चिकित्सक ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. जब बीडीओ से इसकी जानकारी ली गयी तो उन्होंने गलत करार देते हुए उसे पुलिस के हवाले करने का निर्देश दिया.