जामताड़ा : थाना क्षेत्र के पाकडीह मुहल्ला में अपने आवास मंे अवैध रू प से नर्सिंग होम चला रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संबंध में पुलिस ने बताया कि बीते दिनों नर्सिंग होम संचालक सरिता देवी ने एक महिला को इलाज के लिए बहला-फुसला कर यहां लायी और उसका इलाज आरंभ कर दी.
इलाज के दौरान गर्भवती महिला का पांच माह का बच्चा नष्ट हो गया. महिला के पति मदन भंडारी जो भलगढ़ा गांव के निवासी हैं ने जामताड़ा थाना मंे आवेदन देकर बताया कि सरिता ने उसकी पत्नी को कहा कि उसके गर्भ में बच्चा बीमार है. यह कह कर उनका ऑपरेशन कर दिया. जिससे ऑपरेशन सक्सेस नहीं हुआ. इसके बाद श्री भंडारी ने थाना में शिकायत की. पुलिस महिला को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.