जामताड़ा : करामटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव के दो घरों में हुई लाखों की कैती मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ज्ञात हो कि अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोक पर गांव के दो घरों को अपना निशाना बनाया था.
घटना में जेवरात सहित नकद राशि लूट ली थी. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कुछ भी सुराग हासिल नहीं हो सका. वहीं नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी के घर मिर्गा गांव में एक जनवरी की रात को करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति की डकैती कर ली गयी थी.
घटना के पंद्रह दिनों बाद भी पुलिस कोई नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. जामताड़ा जिला में जनवरी माह में डकैती की दो बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पंद्रह दिनों के अंदर दो बड़ी घटना के होने से व्यवसायियों में डर का माहौल है. पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा. पुलिस इसके लिए रणनीति के तहत कार्य कर रही है.