Advertisement
दो घरों में फिल्मी स्टाइल में डकैती
पुलिस बताकर दिया घटना को अंजाम दोनों घरों से दो लाख के आभूषण सहित 70 हजार नकद लूटे विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रींगोचींगो गांव के दो घरों को अपराधियों ने निशाना बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने खुद को पुलिस वाला बता कर रींगोचींगों गांव के राजामनी मंडल को […]
पुलिस बताकर दिया घटना को अंजाम
दोनों घरों से दो लाख के आभूषण सहित 70 हजार नकद लूटे
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रींगोचींगो गांव के दो घरों को अपराधियों ने निशाना बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने खुद को पुलिस वाला बता कर रींगोचींगों गांव के राजामनी मंडल को उसके नये घर उठा कर पुराने घर ले गया.
वहां हथियार के बल पर सभी को कब्जे में लेकर बक्सा, अलमीरा तोड़ कर लगभग एक लाख के आभूषण एवं तीस हजार नकद ले गये.
घटना को अंजाम देने के बाद उसके पुत्र सुगेंद्र मंडल को लेकर पड़ोस के वरुण मंडल के घर गये. वहां घर का दरवाजा नहीं खोलने पर अपराधियों ने दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया और करीब एक लाख के आभूषण सहित चालीस हजार नकद लूट लिये. इसी क्रम में राजामणि मंडल व उसके पुत्र सुगेंद्र मंडल के साथ मारपीट भी की.
जिससे उसे सिर पर चोट लगी, जबकि वरुण मंडल की मां दुलारी देवी घटना में घायल हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. मामले की जानकारी थाना में दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement