मुरलीपहाड़ी : शैक्षणिक अंचल नारायणपुर अंतर्गत मध्य विद्यालय धांटी पांडेयडीह में शिक्षा विभाग की उदासीनता से बच्चों का भविष्य अधर में है. विद्यालय में शिक्षक की कमी, चहारदीवारी का नहीं रहना, जर्जर भवन आदि समस्या है.
इन समस्याओं को लेकर बच्चों में विभाग के प्रति नाराजगी है. विद्यार्थियों में पिंकी कुमारी, गुडि़या कुमारी, राखी कुमारी, विजय कुमार, रेखा कुमारी, पिंटू रवानी, नुनु लाल सोरेन, सोनिया कुमारी ने बताया कि यहां कक्षा पहली से आठवीं तक छात्रों की संख्या 210 है. सभी विद्यालय अध्ययन करने आते हैं. कक्षा तो आठ हैं, लेकिन शिक्षक दो हैं. इस कारण पढ़ाई सही नहीं हो पा रही है. इसमें से एक शिक्षक अधिकतर समय कार्यालय कार्य में व्यस्त रहे हैं. जामताड़ा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित यह विद्यालय एक चहारदीवारी नहीं है. विद्यालय भवन के चार कमरे जर्जर है. बच्चों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से इन समस्याओं को दूर कराने की मांग की है .