जामताड़ा कोर्ट: जामताड़ा जिले के विभिन्न जगहों पर क्रिसमस पर्व मनाने की तैयारी कर ली गयी है. क्षेत्र के छोटे-बडे़ गिरजाघरों जैसे बुधुडीह, मिहिजाम के आमबगान, बादोलीगढ़, राजबाड़ी एवं चित्तरंजन रेलनगरी के एसपी नॉर्थ, एक नंबर गेट व फतेहपुर के कैराबनी मिशन आदि स्थानों में देर रात प्रभु यीशु के जन्म दिवस प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर लोगों ने कैंडल जला कर एक-दूसरे को बधाई दी. वहीं मौक पर लोगों ने अपने घरों को सजाने के लिये समानों की खरीदारी की. लोगों ने एक्समस ट्री की जम कर खरीदारी की गयी.