13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा

फोटो: 23 जाम 03 मतगणना केंद्र से बाहर निकलते सत्यानंद झा, 16 सत्यानंद झा जामताड़ा. सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सह नाला के विधायक सत्यानंद झा उर्फ बाटूल भाजपा अपनी सीट नहीं निकाल पाये. टिकट क ो लेकर पहले से ही भाजपा कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे थे. विरोध स्वर रांची पार्टी कार्यालय एवं पार्टी […]

फोटो: 23 जाम 03 मतगणना केंद्र से बाहर निकलते सत्यानंद झा, 16 सत्यानंद झा जामताड़ा. सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सह नाला के विधायक सत्यानंद झा उर्फ बाटूल भाजपा अपनी सीट नहीं निकाल पाये. टिकट क ो लेकर पहले से ही भाजपा कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे थे. विरोध स्वर रांची पार्टी कार्यालय एवं पार्टी के वरीय नेताओं के पास भी गूंजा. बावजूद भी पार्टी ने इनका टिकट बरकरार रखा. 17वें एवं 18वें चरण की गिनती की घोषणा के बाद मतगणना केंद्र से श्री बाटूल अकेले बाहर चले गये. …………………………………………….फोटो: 23 जाम 05 धरना पर बैठे वीरेंद्र मंडल जामताड़ा. जामताड़ा भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल चुनाव हारने के बाद अपनी हार का ठीकरा प्रशासन पर फोड़ते हुए धरना दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मिली भगत कर इवीएम को बदला है. बूथ संख्या 264 व 256 आदि के इवीएम सील नंबर और इवीएम नंबर में भिन्नता है. जिससे साफ है कि इवीएम में फेर बदल की गयी है. उन्होंने कहा कि संबंध में राज निर्वाचन आयोग से शिकायत की गयी है और कार्रवाई की मांग की है……………………………………………..फोटो: 23 जाम 15 विष्णु प्रसाद भैया जामताड़ा . झामुमो विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि जनता की सेवा कर रहे थे और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे. जनता ने जो फैसला दिया है उसका सम्मान करते हैं. फोटो: 23 जाम 12 डॉ इरफान अंसारीजामताड़ा . जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास दस वर्षों से रुका हुआ था. उसे मुख्यधारा में लाना है. सभी धर्म जाति के लोगों को साथ लेकर चलना है. अपनी जीत का श्रेय अपने पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें