13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… प्रभात खबर द्वारा आयोजित गोष्ठी में बोले मतदाता

. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे आओ हालात बदलें अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करमाटांड़ बस्ती में किया गया. गोष्ठी में ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी ने संकल्प लिया कि जागरूक होकर मतदान करेंगे. आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान का महत्व बतायेंगे. ग्रामीणों ने कहा: 20 […]

. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे आओ हालात बदलें अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करमाटांड़ बस्ती में किया गया. गोष्ठी में ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी ने संकल्प लिया कि जागरूक होकर मतदान करेंगे. आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान का महत्व बतायेंगे.

ग्रामीणों ने कहा: 20 दिसंबर को मतदान देने अवश्य जायेंगे तथा लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. – एबाकस अंसारी चुनाव में साफ छवि और विकास करने की सोच रखने वाले प्रत्याशी को वोट ेंगे. – चंद पेंटर मतदाता जात-पात की भावना का त्याग कर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को वोट दें. -जमीर आलम वोट देना हमारा अधिकार है. इसका इस्तेमाल अवश्य करें. आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. -अजहर अंसारी वोट देने के लिए 20 दिसंबर को सुबह सात बजे ही बूथ जायेंगे तथा दूसरों को भी ले जायेंगे. -मुमताज अंसारी वोट देना लोकतंत्र के लिए जरूरी है.

एक-एक वोट का महत्व स्थायी सरकार बनाने के लिए है. -मो फैयजुद्दीन विकास के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है. मतदाताओं को भी इस पावन पर्व में शरीक होने के लिए प्रेरित क रू ंगा. -सफाउल अंसारी पहले मतदान उसके बाद जलपान करेंगे. बूथ पर दूसरों को भी लेकर जायेंगे. -शकील अंसारी 20 दिसंबर को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आस-पास के ग्रामीणों को जागरूक करेंगे. -समशेर अंसारी पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने के बाद ही इलाके में विकास होगा. इसके लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है. -करीम अंसारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें