बिंदापाथर . भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने नाला विधानसभा के बांदो यज्ञ मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि झारखंड में परिवर्तन का नयी सूरज उग रहा है. कहा झारखंड में बाप-बेटा के शासन को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नाला में डेयरी इंजीनियर कॉलेज बनाना चाहती थी. जिसकी तैयारी भी की गयी थी. लेकिन हेमंत सरकार के कारण धरातल पर नहीं उतर सकी. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के झारखंड प्रभारी भुपेंदर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड में सिंचाई योजना प्रयास कर रहे हैं. जिसका शुभारंभ नाला विधानसभा से होगा.
उन्होंने नाला से भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा द्वारा किये गये अधूरा कार्य को पूरा करने के लिये पुन: मौका देने की अपील करते की. मौके पर दिलीप हेंब्रम, सुकुमनी हेंब्रम, प्रभाष हेंब्रम, महावीर प्रसाद, सुबल सिंह, सुनील सिंह, ठाकुरमणी सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर ब्रजकिशोर झा, कृष्णा महतो, सराफत अंसारी, गंधर्व सिंह, गोपाल गांगुली, रंजीत तिवारी, आशिष बनर्जी आदि उपस्थित थे.