एक दिन में सात मरीज आने के बाद भी सतर्क नहीं हुआ स्वास्थ्य विभाग
जामताड़ा : भेलडांगा गांव में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. एक दिन में इस गांव से सात मरीजों को जामताड़ा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था. हालांकि सबकी हालत अब खतरे से बाहर है.
लेकिन गांव की जो हालत है, उससे साफ जाहिर होता है कि डायरिया को पांव पसारने में कितनी आसानी होती होगी. गांव में कुछ मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है. हर तरफ कु व्यवस्था का आलम है. पेयजल के स्नेत बंद हो चुके हैं. सभी चापाकलों व कुओं ने पानी देना बंद कर दिया है. सफाई के नाम पर गांव में कभी भी प्रशासन की तरफ से ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया गया. नतीजा डायरिया है.
– देवेश कुमार –