प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड के मडरो आंगनबाड़ी केंद्र में विगत एक वर्ष से आंगनबाड़ी सेविका का अनुमोदन जिला द्वारा नहीं होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. केंद्र का संचालन जैसे-तैसे किया जा रहा है. जिस कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष गहराता जा रहा है. जानकारी के अनुसार गांव में विगत एक वर्ष पूर्व कार्यरत सेविका लक्ष्मी देवी के निधन बाद केंद्र सेविका विहीन हो गया. संचालन के लिये यहां विभाग द्वारा 26 जून 2013 को ग्रामीणों के साथ आम सभा कर सीडीपीओ पूनम सिन्हा ने निशा कुमारी को सेविका पद के लिये चयन की. जिसका प्रखंड स्तर पर अनुमोदन दिनांक 02 जुलाई 2013 को किया गया तथा उसे अनुमोदन के लिये जिला भेज दिया गया. जिला में एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी सेविका को कार्य करने का आदेश नहीं मिला जिस कारण यहां कार्यरत सहायिका पदमा देवी केंद्र का जैसे-तैसे संचालन कर रही है. जिसका कुप्रभाव केंद्र में अध्ययनरत दर्जनों मासूम बच्चों पर पड़ रहा है. संबंध में मुखिया विनोद हांसदा ने कहा कि इस प्रकार के छोटे कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए. इन कार्यों को प्राथमिकता देते हुए इसे जल्द कर देना चाहिए ताकि केंद्र का समुचित लाभ पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले बच्चों को मिले. कहते हैं पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने कहा कि इस प्रकार के सारे मामले का निबटारा शीध्र कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
नहीं है सेविका, कैसे पढ़ेंंगे बच्चे
प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड के मडरो आंगनबाड़ी केंद्र में विगत एक वर्ष से आंगनबाड़ी सेविका का अनुमोदन जिला द्वारा नहीं होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. केंद्र का संचालन जैसे-तैसे किया जा रहा है. जिस कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष गहराता जा रहा है. जानकारी के अनुसार गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement