– कच्ची सड़क बरसात में नहीं रह जाती चलने लायक
जामताड़ा : यहां की सड़क कच्ची है. थोड़ी बारिश हुई तो यहां की सड़क चलने लायक नहीं रहती है. यह गांव जामताड़ा प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. यहां करीब चालीस परिवार निवास करते हैं.
गांव में नाली नहीं होने के कारण चापाकल के पानी का बहाव सड़क पर ही होता है. सड़क ठीक करायी जाय इससे संबंधित एक माह पूर्व ही मुखिया को आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.