जामताड़ा : जिले के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने कहा है कि मामलों के अनुसंधान में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बड़े केसों का अनुसंधान खुद पुलिस निरीक्षक करेंगे. यदि मामलों का अनुसंधान शीघ्र नहीं किया जाता है तो संबंधित थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
श्री चौधरी सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर रहे थे. मौके पर सभी थाना के प्रभारी व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे. उन्होंने कहा कि लावारिश वाहन, बाइक या लाश को प्रसार के लिए रांची भेजे. ताकि उसके अधिकृत व्यक्ति पहचान कर सके. उन्होंने थाना प्रभारियों से अपराध की सूची तैयार करने को कहा.
साथ ही उन्होंने जामताड़ा पुलिस निरीक्षक एसएन सिंह की कार्यशैली पर असंतोष जाहिर किया. कहा: दोबारा कार्य में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. श्री चौधरी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि गृह भेदन और दहेज प्रताड़ना जैसी केसों का अनुसंधान जल्द से जल्द करे.
साथ यह भी निर्देश दिया गया की सभी थाना प्रभारी अपने-अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाये ताकि केसों के अनुसंधान में सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि सीमा पर हर आने जाने वालों पर नजर रखी जाय.