जामताड़ा : जामताड़ा सदर अस्पताल में जिला स्तरीय स्वास्थ्य डायरिया पखवारा का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रभारी जिप अध्यक्ष आनंद लाल मरांडी, सिविल सर्जन डॉ बीके साहा ने किया.
मौके पर प्रभारी जिप अध्यक्ष आनंद लाल मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रहा स्वास्थ्य पखवारे में सभी को भाग लेना चाहिए. इसका उद्देश्य लोगों को डायरिया से बचाव करना है. वहीं सिविल सर्जन डॉ बीके साहा ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.
बारिश के दिनों में खाना गर्म कर ही खाये. चापानल को हमेशा साफ रखें. पानी उबला हुआ ही पीये. दो से तीन बार दस्त और उल्टी होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में भरती करें. मौके पर डॉ अशोक कुमार, डॉ डीके अखौरी, डॉ एके घोष, अनिल कुमार उपस्थित थे.