11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराध को खत्म करने को पुलिस प्रयासरत : डीआइजी

जामताड़ा : दुमका प्रमंडल के डीआइजी बनने के बाद पहली बार डीआइजी राज कुमार लकड़ा शनिवार को जामताड़ा पुलिस ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पर पुलिस ऑफिस के समक्ष जिला पुलिस बल के द्वारा डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी डॉ जया राय व एसडीपीओ नारायण सिंह ने गुलदस्ता देकर […]

जामताड़ा : दुमका प्रमंडल के डीआइजी बनने के बाद पहली बार डीआइजी राज कुमार लकड़ा शनिवार को जामताड़ा पुलिस ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पर पुलिस ऑफिस के समक्ष जिला पुलिस बल के द्वारा डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी डॉ जया राय व एसडीपीओ नारायण सिंह ने गुलदस्ता देकर डीआइजी का स्वागत किया. एसपी कार्यालय में डीआइजी ने एसपी, एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी व साइबर डीएसपी के साथ एक बैठक की.

बैठक के दौरान डीआइजी ने अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि पहले की तुलना में अभी साइबर अपराध पर काफी हद तक लगाम लगी है, कहा कि साइबर अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस जोर-शोर से काम कर रही है.

साथ ही साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध से अर्जित किये गये संपत्ति को जब्त करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इस दौरान मिहिजाम ट्रिपल मर्डर मामले पर चर्चा करते हुए डीआइजी ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है. इस मौके पर एसपी डॉ जया रॉय, एसडीपीओ नारायण सिंह, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा व साइबर डीएसपी सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें