मिहिजाम : चित्तरंजन, रूपनारायणपुर सहित अन्य राज्यों में लूट, छिनतई, डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अजगेबी शर्मा उर्फ मामू को कोलकाता खुफिया पुलिस ने कोलकाता के ही एक आवास से गिरफ्तार कर लिया है. अजगेबी को सीमावर्ती रूपनारायणपुर पुलिस ने रिमांड में लेकर दो दिनों की पूछताछ की. उसके बयान पर रूपनारायणपुर पुलिस मिहिजाम के कई संभावित ठिकानों पर उसके साथियों की तलाश करने पहुंची. उसके साथी पुलिस के हाथ नहीं लगे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक धनबाद निवासी अजगेबी सीमावर्ती इलाकों में कई वारदातों में फरार चल रहा था. अजगेबी की निशानदेही पर गुरुवार को बंगाल पुलिस मिहिजाम के आंबेडकर नगर में उसके साथी शशि वर्मा के घर गयी.
लेकिन वह घर पर नहीं मिला. पुलिस ने स्टेशन रोड पर चाय बेचने वाले संजय साव की तलाश की. लेकिन उसका भी कहीं पता नहीं चल सका. पुलिस के मुताबिक शशि वर्मा, संजय साव, अजगेबी के साथ एक गिरोह ने मिहिजाम में एक थोक आलू बिक्रेता के घर डकैती करने की कोशिश किया था. वहीं रूपनारायणपुर के श्यामडीह रोड में एक ज्वेलरी दुकान में लाखों को जेवरात उड़ाने का आरोप अजगेबी पर है.