जामताड़ा : हर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सार्जेट मेजर आनंद राज खालको ने रूट लाइनिंग का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने स्टेशन रोड, कास्तपाड़ा मोड, मेन बाजार, एनएससी मार्केट सभी रूटों का उन्होंने निरीक्षण किया. साथ ही सड़क किनारे खड़ी रिक्शा और बाइक को हटाया. वहीं उन्होंने रिक्शा चालक को हिदायत दिया कि वो कास्तपाड़ा मोर में रिक्शा न लगावे.
श्री खालको ने बताया की पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी से संपर्क कर हटिया के दिन अतिरिक्त पुलिस लगाया जायेगा. उन्होंने कहा मेन बाजार में किसी भी बड़े वाहन का प्रवेश वजिर्त है. नियम तोड़ने वाले दंडित किये जायेंगे. उन्होंने कहा की रोड साइड में किसी ठेला या दुकान कोई लगाता है तो उसे हटाया दिया जायेगा.